नैनीताल, नवम्बर 15 -- नैनीताल, संवाददाता। डकैती के मामले में जिला कोर्ट ने अहम फैसला सुनाते हुए हल्द्वानी निवासी तीन आरोपियों दिनेश कश्यप, अजय कश्यप और रोहिताश को सभी आरोपों से बरी कर दिया। द्वितीय अपर एवं सत्र न्यायाधीश कुलदीप शर्मा की अदालत ने कहा कि अभियोजन पक्ष घटना से जुड़ी लूटी गई कथित संपत्ति की बरामदगी और पहचान को लेकर ठोस व विश्वसनीय सबूत प्रस्तुत करने में असफल रहा। अदालत के अनुसार एफआईआर में जिन आभूषणों के लूटे जाने का उल्लेख किया गया था, बरामदगी मेमो में उससे अलग आभूषण दिखाए गए हैं। साथ ही किसी भी गवाह ने यह स्पष्ट रूप से नहीं कहा कि बरामद वस्तुएं वही हैं जो घटना के समय छीनी गई थीं। नकदी की पहचान भी संदिग्ध बताई गई, क्योंकि नोटों का कोई स्पष्ट विवरण अभिलेख पर दर्ज नहीं था। मामले में आरोपी रोहिताश की शिनाख्त पर भी सवाल उठे। जांच...