लखीसराय, अगस्त 17 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। स्वतंत्रता दिवस के ठीक बाद लखीसराय पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने विशेष छापेमारी अभियान चलाकर तीन कुख्यात बदमाशों को हथियार और जिंदा कारतूस के साथ दबोच लिया। यह कार्रवाई अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शिवम कुमार के नेतृत्व में शुक्रवार की देर रात की गई। एसपी अजय कुमार ने शनिवार को एक प्रेसवार्ता कर बताया कि तीन बदमाशों को एक देसी कट्टा व गोली के साथ गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि सभी बदमाश डकैती की की योजना बना रहे थे। लेकिन जैसे ही पुलिस को सूचना मिली टीम बनाकर छापेमारी की गई। इस दौरान सभी भागने लगे। पुलिस ने सभी को खदेड़ कर पकड़ा। इस दौरान कुछ बदमाश भागने में सफल रहे। उसकी पहचान कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। एसपी ने बताया कि सूचना मिली थी कि बिहरौरा गा...