पलामू, अप्रैल 15 -- मेदिनीनगर। चैनपुर थाना क्षेत्र के रानीताल डैम के समीप 30 मार्च के 9 बजे रात में शहर के एक सोना दुकान में डकैती की योजना बना रहे फरार आरोपी चैनपुर थाना क्षेत्र के लादी गांव निवासी बैजनाथ चंद्रवंशी को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया गया है। चैनपुर थाना प्रभारी श्रीराम शर्मा ने बताया कि इस मामले एक अन्य आरोपी मोनू कुमार अभी भी फरार है। उन्होंने बताया कि 30 मार्च को ही डकैती की योजना बनाते तीन आरोपी, लादी गांव निवासी पुरुषोत्तम कुमार उर्फ छोटू, सतीश कुमार चंद्रवंशी एवं उत्तर प्रदेश प्रयागराज जिला शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के लाल कपूरवा निवासी शत्रुघ्न पांडेय को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। आरोपी के पास से एक देसी कट्टा, दो जिंदा गोली, चार मोबाइल फोन एवं दो फर्जी नंबर प्लेट की बाइक जब्त किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...