अंबेडकर नगर, सितम्बर 17 -- अम्बेडकरनगर। महरुआ पुलिस ने डकैती के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। स्थानीय थाना क्षेत्र के अमन कुमार सिंह पुत्र संतोष सिंह के विरुद्ध मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही वह फरार चल रहा था। मुखबिर की सूचना पर उपनिरीक्षक बब्लू कुमार व जिज्ञासु सोम, हेड कांस्टेबल धीरज कुमार एवं शशिकांत दुबे ने खड़हरा गांव के पास गौशाला के पास से गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी को पुलिस अभिरक्षा में अदालत भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...