गिरडीह, जनवरी 1 -- गांडेय, प्रतिनिधि। गांडेय थाना क्षेत्र के भलुआ में बीते दिनों हुए डकैती कांड में पुलिस ने कार्रवाई की है। पुलिस ने इस मामले में एक अन्य अपराधी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मंगलवार रात को देवघर के मोहनपुर थाना क्षेत्र के घोंघा गांव निवासी मो जमील पिता मो कादिर को गिरफ्तार कर लिया। बुधवार को उसे गिरिडीह जेल भेज दिया गया। गांडेय थाना प्रभारी आनंद प्रकाश सिंह ने कहा कि भलुआ डकैती कांड में छापेमारी कर एक और अपराधी को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अपराधी मो जमील डकैती कांड के अलावा कई अन्य गंभीर मामले में भी वांछित रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...