गया, दिसम्बर 9 -- कोल्हूबार मोड़ के पास 31 अगस्त को हथियार के बल पर दिनदहाड़े एक ग्रामीण से लूट कांड के मामले में फरार चल रहे हैं अभियुक्त को डुमरिया पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। लूटकांड का गिरफ्तार अभियुक्त इमामगंज थाने के शमशाबाद गांव का अजय कुमार पासवान (पिता रामपति पासवान) है। गौरतलब हो कि 31 अगस्त की दोपहर डुमरिया के ग्रामीण बैंक से एक व्यक्ति नकद पैसा निकालकर अपना घर लौट रहे थे। इसी बीच कोल्हूबार मोड़ के बीच हथियारबंद अपराधियों ने मारपीट करते हुए व्यक्ति से सारा पैसा छीनकर फरार हो गए। इस घटना में संलिप्त एक अपराधी पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था। जबकि मंगलवार को शमशाबाद का रहने वाला अजय पासवान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...