झांसी, मार्च 8 -- झांसी (मऊरानीपुर), संवाददाता कोतवाली मऊरानीपुर थाना क्षेत्रान्तर्गत कस्बा रानीपर के देवरीसिंपुरा स्थित डकवेल (पेयजल आपूर्ति का कुआं) में 40 वर्षीय युवक को शव पानी में उतराता मिलने से सनसनी फैल गई। शव मिलने के बाद कुएं से पेयजल आपूर्ति रोक दी गई है। वहीं पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। मृतक की पहचान नहीं हो सकी। यह तीन से चार दिन पुराना बताया जा रहा है। रानीपुर के देवरी सिंहपुरा स्थित बड़ा कुआं है। जो नगर पंचायत से संचालित है। जिसमें मोटरों से पाइपों के जरिए पानी निकालकर एक बड़ी आबादी को पेयजल के इस्तेमाल में लिया जाता है। शनिवार को कर्मचारी हरीशचंद्र रोज की तरफ पानी सप्लाई करने के लिए मोटर चालू करने आया था। तभी उसने लेवल देखने के लिए कुएं में झाका तो दंग रह गया। उसमें एक युवक का शव उतराता दिखा। जिससे वहां हड़कंप मच गया। आनन-फा...