रांची, जून 22 -- खलारी, निज प्रतिनिधि। रविवार को डकरा भूतनगर में आरसीएमएस इंटक की बैठक एरिया सचिव अब्दुल्ला अंसारी की अध्यक्षता में हुई। इसमें मधुकॉन कंपनी में स्थानीय लोगों को रोजगार देने और मजदूरों पर हो रहे शोषण के विरोध में आरसीएमएस इंटक एनके एरिया के द्वारा 28 जून को एनके महाप्रबंधक कार्यालय पर मशाल जुलूस निकालकर घेराव करने और 15 जुलाई को सीसीएल मुख्यालय का घेराव करने का निर्णय लिया गया। इसके साथ ही एनके एरिया के असंगठित मजदूरों का सीएमपीएफ का भुगतान करने की मांग प्रबंधन से की गई। बैठक में अब्दुल्ला अंसारी ने कहा कि आउटसोर्स पर काम करने वाली कंपनियों पर प्रबंधन का किसी भी तरह रे आदेश का पालन नहीं हो रहा है। दिन प्रतिदिन क्षेत्र के मजदूरों की समस्याएं बढ़ती जा रही हैं। इसको लेकर इंटक द्वारा आंदोलन किया जा रहा है। इसमें क्षेत्र के सभी ...