रांची, अप्रैल 25 -- खलारी, प्रतिनिधि। मजदूर नेता अब्दुल्ला अंसारी के नेतृत्व में पहलगाम में आतंकी हमले के विरोध में कैंडल मार्च निकाला गया। खलारी के भूतनगर डकरा में कैंडल जला कर मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। अब्दुल्ला अंसारी ने कहा की यह हिंदुस्तान के दिल पर हमला है, जिससे भारत का प्रत्येक व्यक्ति आहत है। इसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है। पूरा भारत शोकाकुल परिवार के साथ खड़ा है। वही विस्थापित नेता विनय खलखो ने कहा कि इस प्रकार की कायरतापूर्ण आतंकवादी हमला मानवता पर कलंक है। किसी भी सभ्य समाज में इसका कोई स्थान नहीं है। यह घटना इंसानियत को शर्मसार करने वाली है। केंद्र सरकार से इस आतंकी हमले का मुंहतोड़ जवाब देने का आग्रह किया। इस मौके पर सोनू पांडेय, सलामत अंसारी, कुलदीप कुमार, फिरोज अंसारी, धर्मेंद्र चौहान, उपेंद्र ठाकुर, बिरजू ठाकुर,...