रांची, जून 19 -- खलारी, निज प्रतिनिधि। सीसीएल एनके एरिया के केडीएच परियोजना में लेखापाल के पद पर काम करने वाले कर्मचारी अभिषेक गुप्ता के डकरा सेंट्रल कॉलोनी स्थित आवास मल्टी स्टोरी संख्या बी /245 में गुरुवार की सुबह लगभग 9:30 बजे छत का प्लास्टर टूट कर गिर जाने से घर में मौजूद अभिषेक गुप्ता की वृद्ध मां बाल- बाल बच गई। वह किचन रूम में नाश्ता तैयार कर रही थी, तभी छत का प्लास्टर टूट कर अचानक से गिर गया और वह बाल- बाल बच गई। प्लास्टर टूट कर गिरने के कारण किचन के कई सामान भी क्षतिग्रस्त हो गए है। इस घटना में घर के परिवार के सभी सदस्य पूरी तरह से दहशत में है। इस संबंध में अभिषेक गुप्ता ने बताया कि आवास में कुछ दिनों से रिपेयरिंग का काम चल रहा है, जिसमें छत का प्लास्टर कुछ दिन पहले ही किया गया था। रिपेयरिंग के कुछ दिन के बाद ही प्लास्टर टूट कर ग...