रांची, अगस्त 1 -- खलारी, निज प्रतिनिधि। डकरा स्थित गुरु घासीदास स्तंभ परिसर में गुरुवार की रात क्षेत्रीय सांस्कृतिक कलाकारों द्वारा 'एक शाम रफी के नाम' कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम भारत के महान पार्श्वगायक स्वर्गीय मोहम्मद रफी की स्मृति में आयोजित किया गया, जिसमें सैकड़ों की संख्या में दर्शकों की उपस्थिति देखी गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सीसीएल डकरा क्षेत्र के महाप्रबंधक दिनेश कुमार गुप्ता एवं वरिष्ठ मजदूर नेता अब्दुल्लाह अंसारी शामिल हुए। अतिथियों ने सबसे पहले गुरु घासीदास स्तंभ के समक्ष पूजा-अर्चना की और फिर स्व. मोहम्मद रफी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। कलाकारों ने रफी के गीतों से सजाई संगीतमय शाम इस भावभीने आयोजन में क्षेत्रीय कलाकारों ने मोहम्मद रफी के प्रसिद्ध गीतों...