रांची, अप्रैल 13 -- खलारी, निज प्रतिनिधि। एससी, एसटी, ओबीसी एकता मंच के द्वारा डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती 14 अप्रैल को आंबेडकर पार्क डकरा में भव्य रूप से मनाया जाएगा। इसकी तैयारी जोरों- शोर से की जा रही है। आयोजन समिति के सचिव रामलखन गंझू ने बताया जयंती की तैयारी पूरी कर ली गई है। इस जयंती समारोह में मुख्य अतिथि कांके विधायक सुरेश बैठा और विशिष्ट अतिथि महाप्रबंधक दिनेश कुमार गुप्ता, द्वारिका दास, महावीर उरांव, रैयत विस्थापित मोर्चा के एरिया अध्यक्ष बिगन सिंह भोगता,प्रखंड प्रमुख सोनी तिग्गा,खलारी पूर्वी जिला परिषद सदस्य शाल्या परवीन ,पश्चिमी जिला परिषद सदस्य सरस्वती देवी,टंडवा दक्षिणी जिला परिषद सदस्य नेहा उरांव,ट्राइबल क्वीन पूजा लकड़ा ,समाजसेवी नीरज भोगता है। रामलखन गंझु ने क्षेत्र के सभी लोगों अपील है कि भारी से भारी संख्या में पहुंच कर ...