भदोही, फरवरी 12 -- गोपीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के लालानगर टोल प्लाजा पर मंगलवार को हुए सड़क हादसे में बाइक सवार महिला समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हाईवे पर खड़े डंपर में भिड़कर बाइक सवार तीनों घायल हए हैं। घायलों को सीएचसी गोपीगंज में प्राथमिकत उचार के बाद ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। राष्ट्रीय राजमार्ग पर इन दिनों दुर्घटना में वृद्धि होती जा रही है। बताया जाता है कि कि भगवानपुर चौथार निवासी 25 वर्षीय शकुंतला देवी पत्नी चैतू अपने रिश्तेदार 17 वर्षीय शुभम पुत्र रामचरण एवं 18 वर्षीय साहिल पुत्र नंदलाल निवासी गल्हैया सुरियावां के साथ बाइक से वाराणसी जा रही थी। जैसे ही बाइक लालानगर टोल प्लाजा के समीप पहंुची। पूर्व से खड़े डंपर में बाइक लेकर भिड़ जाने से तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा होते ही स्थानीय लोग घटना स्थल पर प...