हाजीपुर, जून 30 -- लालगंज, संवाद सूत्र। सोमवार को लालगंज हाजीपुर मार्ग में करताहां चेकपोस्ट के समीप लालगंज की तरफ से हाजीपुर की ओर जा रहे ऑटो को डंफर ने पीछे से ठोकर मार दिया। जिससे पैसेंजर लदी ऑटो और नाले में पेड़ से जा अटका। जिससे पर सवार करीब आधा दर्जन पैसेंजर को चोटे आई। घटना के बाद डंफर चालक डम्फर ले फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने सड़क किनारे फंसे ऑटो को निकाला और सभी घायलों को उसी ऑटो पर लादकर निजी अस्पताल ने भर्ती कराया। जहां सभी घायलों का इलाज किया गया। घटना के बारे में स्थानीय लोगों ने बताया कि लालगंज हाजीपुर मार्ग में वाहनों का काफी दवाब हैं। हजारों की संख्या में बड़ी गाड़ी चलती हैं। जिससे आए दिन दुर्घटना होती रहती हैं। इस संबंध में थानाध्यक्ष कुणाल कुमार आजाद ने बताया कि इस प्रकार की घटना की जानकारी नहीं है और न ही कोई आवेदन प्रा...