मथुरा, दिसम्बर 30 -- थाना अंतर्गत गांव बरहाना से शेरगढ़ जा रहे बाइक सवार युवक की डंपर की टक्कर से मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में कर पोस्टमार्टम को भेज चालक की तलाश कर रही हे। गांव बरहाना निवासी युवक अजय (27) नगर के थाना रोड स्थित नगर पालिका के सामने स्थित गोयल हास्पिटल के लैब में काम करता था। रविवार रात डयूटी पर आया था। सोमवार सुबह करीब आठ बजे अपनी डयूटी पूरी कर अपने गांव बरहाना चला गया। बाद में घर से तैयार होकर वह घर से लैब के कार्य से शेरगढ़ जाने की कहकर निकला था, तभी गांव नगरिया के समीप पहुंचा तभी सामने से आ रहे डंपर चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए बाइक में टक्कर मार दी। इसके चलते बाइक सवार युवक अजय गंभीर रूप से घायल हो गया। इसे देख राहगीरों ने उसे तत्काल उपचार को स्थानीय सीएचसी में भर्ती करा पुलिस को सूचना दे द...