गढ़वा, मई 17 -- मझिआंव। सदर अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार पांडेय के निर्देश पर जिला खान निरीक्षक बीपी महतो और मझिआंव अंचलाधिकारी प्रमोद कुमार द्वारा पुलिस बल के साथ कार्रवाई करते हुए कामत मदरसा परिसर में लगभग 50 ट्रैक्टर बालू के अवैध भंडारण की जांच शुक्रवार को की। दौरान खान निरीक्षक द्वारा बालू खरीद की सरकारी रसीद (चालान)की मांग की गई लेकिन स्थल पर उपस्थित मुंशी द्वारा कोई वैध दस्तावेज नहीं दिया जा सका। खान निरीक्षक ने बताया की जांच में 4300 सीएफटी बालू भंडारण पाया गया। उन्होंने बताया कि मदरसा परिसर में सरकारी छात्रावास बनाया जा रहा है। उसके लिए बालू का भंडारण किया गया है। संवेदक को 24 घंटे के अंदर बालू के वैध चालान जिला खनन कार्यालय में प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है। चालान प्रस्तुत नहीं करने पर मामले में नियमसंगत कार्रवाई की जाएगी। ...