अलीगढ़, नवम्बर 19 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। अलीगढ़ परिक्षेत्र के दिल्ली हावड़ा ट्रैक पर मिलेग गैस सिलेंडर मामले में एटीएस और पुलिस के हाथ अभी खाली है। एटीएस की टीम डंप डेटा जुटाने में जुटी है। उस दिन उस क्षेत्र में एक्टिव मोबाइल नंबर के एंगल जांच की जा रही है। रविवार अल सुबह माल गोदाम के पास दिल्ली हावड़ा ट्रैक पर गैस सिलेंडर ट्रैक पर मिला था। जिसकी सूचना आजमगढ़ से दिल्ली को जाने वाली कैफियत एक्सप्रेस के लोको पायलट ने अलीगढ़ कंट्रोल को सूचना दी थी। माल गोदाम के पास किलोमीटर 1328/17-19 के मध्य तीसरी लाइन पर एक गैस सिलेंडर रखा हुआ था। रविवार को बन्ना देवी थाने ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। मामले की जांच एटीएस और एसओजी की टीम कर रही है। दोनों ही टीमें घटना स्थल पर डंप डेटा जुटाने में जुटी हैं। डंप डेटा यानी वारदात वाली जगह पर उस ट...