सहारनपुर, नवम्बर 27 -- चिलकाना नल्हेड़ा रोड पर बने चिलकाना नगर पंचायत के डंपिंग ग्राउंड एम आर एफ सेंटर में देर रात आग लगने से लाखों का सामान जल गया। दमकल गाड़ी और नगर पंचायत कर्मियों ने मिलकर आग पर नियंत्रण किया। बृहस्पतिवार देर रात नल्हेड़ा रोड पर बने डंपिंग ग्राउंड मे आग का धुआं निकलते देख राहगीरों द्वारा तत्काल नगर पंचायत कर्मचारियों को और थाना चिलकाना पुलिस को आग लगने की सूचना दी। सूचना मिलने पर तुरंत मौके पर पहुंची थाना चिलकाना पुलिस और दमकल की गाड़ी द्वारा आग पर नियंत्रण पाया गया। आग इतनी भयंकर थी कि बामुश्किल दमकल विभाग द्वारा पर नियंत्रण किया। नगर पंचायत कर्मचारी द्वारा बताया गया कि आग से डंपिंग ग्राउंड मे लगी सभी मशीन, कम्प्यूटर सैट और डंपिंग ग्राउंड मे रखा सभी सामान जलकर राख़ हो चुका है। आग लगने का कोई स्पस्ट कारण पता नहीं लग पाया ...