हल्द्वानी, मई 13 -- हल्द्वानी। वनभूलपुरा निवासी एक डंपर चालक के वाहन से बैटरी चोरी हो गई। शब्बू खान नाम के युवक ने पुलिस को तहरीर देकर कहा कि वह गौला में डंपर चलाने का कार्य करता है। आरोप लगाया कि 11 मई को शाम चार बजे अपना डंपर इन्द्रानगर गेट पर खड़ा करके आया था। 12 मई को डंपर निकालने गया तो उसमें से बैटरी चोरी मिली। एसओ नीरज भाकुनी ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि शीघ्र आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...