उन्नाव, मई 5 -- उन्नाव। अजगैन थाना क्षेत्र के कानपुर लखनऊ हाईवे स्थित टोल प्लाज से पहले खड़े खराब डंपर में रविवार अलसुबह डीसीएम के भिड़ने से चालक की मौत हो गई। गोंडा थाना करनैलगंज के कलेंडरगंज गांव के रहने वाले पैंतालीस वर्षीय उदय भान मिश्र खुद की डीसीएम चलाते थे। रविवार अलसुबह वह गाड़ी में सामान लोड कर गोंडा जा रहे थे। कानपुर लखनऊ हाईवे पर अजगैन कोतवाली के टोल प्लाजा से पहले सड़क घेरकर खड़े खराब डंपर में डीसीएम पीछे से भिड़ गई। घटना में केबिन में चालक फंस गया। पुलिस ने जख्मी चालक को सीएचसी पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम पहुंचे चचेरे भाई अनिल मिश्र ने बताया कि उदयभान की बेटी लवी की 23 मई को बारात है। उसी की तैयारी को लेकर वह गाड़ी लेकर घर जा रहे थे। इसीलिए गोंडा का माल लोड कराया था। माता-पिता के साथ अन्य कोई भाई भी न...