बलिया, दिसम्बर 29 -- सोहांव, हिन्दुस्तान संवाद। डंपर से टक्कर के बाद अनियंत्रित हुआ ट्रक उल्टी दिशा में रखे ईंट से टकराने के बाद रुक गयी। इस घटना में ट्रक चालक तथा कुछ दूरी पर झोपड़ी में सो रहे परिवार के लोग बाल-बाल बच गये। इसके चलते कुछ देर तक एनएच 31 पर आवागमन भी प्रभावित रहा। भरौली की ओर से सामान लादकर आ रहा ट्रक राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 31 पर नरही थाना क्षेत्र के बसंतपुर गांव के पास से गुजर रहा था। तड़के पांच बजे सामने से जा रहे डम्पर से ट्रक की टक्कर हो गयी। इस घटना में ट्रक का दाहिना चक्का निकल गया लिहाजा अनियंत्रित ट्रक सड़क से दाये ईंट और पेड़ से टकराने के बाद रुक गया। हादसे में डम्पर का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त होने के बावजूद चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया। ग्रामीणों का कहना है कि घटनास्थल से चंद कदम की दूरी पर झोपड़ी में परिवार के त...