सासाराम, मई 16 -- (पेज तीन लीड का जोड़) दिनारा, एक संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे फोरलेन पर चितावं पुल के समीप डंपर से टकराकर एक ट्रक चालक की मौत हो गई। घटना शुक्रवार दोपहर की बताई जाती है। मृतक उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिला अंतर्गत सिधारी थाना क्षेत्र के बरामदपुर गांव निवासी लालजी यादव का लगभग 32 वर्षीय पुत्र संतोष कुमार यादव बताया जाता है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रक चालक कोचस की ओर से दिनारा की तरफ आ रहा था। इसी बीच चितावं पुल के समीप आगे-आगे जा रहे एक डंफर से टकरा गया। जिससे यह घटना हुई। वहीं ट्रक के आगे हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। स्थानीय लोगों से घटना की जानकारी मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने चालक को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। थानाध्यक्ष विनय कुमार ने ब...