सुल्तानपुर, जुलाई 25 -- गोसाईगंज,संवाददाता। गोसाईगंज के कटका बाजार क्षेत्र स्थित टांडा बांदा हाईवे पर गुरुवार को एक सड़क हादसा हो गया। निर्माणाधीन पेट्रोल पंप के पास खड़े एक डंपर से पीछे से आ रहा ऑटो अनियंत्रित होकर टकरा गया। हादसे में ऑटो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि पीछे बैठी महिला यात्री को मामूली चोटें आई हैं। जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र बौरा जगदीशपुर निवासी चालक लवकुश ऑटो रिक्शा चालक है। वह गुरुवार को सेमरी निवासी पूजा को ऑटो में बिठाकर घर की ओर जा रहा था। कटका निर्माणाधीन पेट्रोल पंप के पास सड़क किनारे खड़े डंफर में ऑटो जा घुसी। टक्कर तेज होने के कारण चालक लवकुश गंभीर रूप से व युवती आंशिक रूप से घायल हो गई। दोनों घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से एंबुलेंस द्वारा तत्काल राजकीय चिकित्सालय सुलतानपुर भेजा गया। जहां दोनों का इलाज चल र...