प्रयागराज, अक्टूबर 11 -- गोविंदपुर निवासी 11वीं कक्षा की छात्रा की शुक्रवार रात सड़क हादसे में मौत हो गई। कर्नलगंज क्षेत्र में लोक सेवा आयोग चौराहे के समीप हुए इस हादसे में दो घायल हो गए। गोविंदपुर शिवकुटी निवासी राजेश पुष्पाकर डेकोरेशन के काम के साथ ही एक मॉल में नौकरी करते हैं। उनकी दो पत्नियां हैं। पहली पत्नी पिंकी 18 वर्षीय बेटी रीतिका और बेटे रितिक के साथ गोविंदपुर में रहती हैं, जबकि राजेश दूसरी पत्नी के साथ फाफामऊ में रहते हैं। तेलियरगंज स्थित महाप्रभु इंटर कॉलेज में 11वीं की छात्रा रही रीतिका को राजेश ने शुक्रवार सुबह फाफामऊ बुलाया था। रात में राजेश ने तेलियरगंज निवासी अपनी बुआ के पोते 17 वर्षीय प्रियम को फोन कर फाफामऊ बुलाया और रीतिका को गोविंदपुर वाले घर पहुंचाने को कहा। करीब नौ बजे प्रियम बाइक से रीतिका को लेकर गोविंदपुर के लिए ...