प्रतापगढ़ - कुंडा, मार्च 10 -- रानीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। पति के साथ साइकिल से दवा लेने रानीगंज आ रही वृद्धा को डंपर ने टक्कर मार दिया। इससे वह सड़क पर गिरी और डंपर का पिछला चक्का उन्हें कुचलते हुए आगे निकल गया। इससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। रानीगंज के लच्छीपुर निवासी जगदीश कुमार विश्वकर्मा सोमवार को सुबह करीब 10:30 बजे 70 वर्षीय पत्नी देवकी देवी के साथ साइकिल से दवा लेने रानीगंज ट्रामा सेंटर जा रहे थे। जामताली के पास रेलवे क्रॉसिंग पर जाम के कारण वह सड़क की पटरी से आगे बढ़ने लगे। जामताली चौराहे पर ट्रामा सेंटर की ओर मुड़ रहे थे तभी साइड में डंपर भी मुड़ने लगा। बगल से धक्का लगने से देवकी डंपर के नीचे चली गई। यह देख लोग चिल्लाने लगे लेकिन डंपर का पिछला पहिया देवकी को कुचलते हुए आगे बढ़ गया। देवक...