गाजीपुर, जुलाई 12 -- गाजीपुर (पतार)। करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के भट्ट सराय-गोपाल चक गांव के पास डंपर से कुचलकर एक महिला की मौत हो गई। वहीं दूसरी घायल हो गई। दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर पूरी रात हंगामा होता रहा। सूचना पर पहुंचे सीओ मुहम्मदाबाद और उपजिलाधिकारी हर्षिता तिवारी ने समझाकर लोगों को शांत कराया। जिसके बाद पुलिस ने आठ घंटे बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के भट्ट सराय-गोपाल चक गांव के सामने शुक्रवार की रात्रि को पति को खेत से खाना देकर लौट रही महिला तथा भतीजी को ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के कार्य में लगे डंपर ने जोरदार टक्कर मार दिया, जिससे 38 वर्षीय पूनम यादव पत्नी नंदजी यादव की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसके साथ चल रही शशि कला यादव पुत्री राम आशीष यादव गंभीर रूप से घायल हो गई। दुर्घटना के सूचना मिलते ...