प्रतापगढ़ - कुंडा, अक्टूबर 26 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। नगर कोतवाली क्षेत्र के सराय वीरभद्र के पास से गुजरे बाईपास पर रविवार सुबह बाइक से अंतू जा रहे दरोगा को सीमेंट की ईंट लादकर जा रहे डंपर ने टक्कर मार दी। वह बाइक सहित सड़क पर गिर गए तो चालक डंपर से उनका सिर कुचलते हुए भाग निकला। राहगीरों की सूचना पर पहुंचे मेडिकल कॉलेज चौकी इंचार्ज ने शव कब्जे में लिया। बाद में सीसीटीवी फुटेज से पुलिस ने डंपर ट्रेस कर उसे बरामद कर लिया। चित्रकूट के सरधुआ गांव निवासी 56 वर्षीय महानंद त्रिपाठी 1988 बैच के कांस्टेबल थे। वह वर्तमान में महिला थाने में उप निरीक्षक के रूप में तैनात थे। रविवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे वह बाइक से एक मुकदमे की विवेचना में अंतू जा रहे थे। नगर कोतवाली क्षेत्र के सराय वीरभद्र के पास चिलबिला-बिहारगंज मार्ग से 500 मीटर पहले सामने से सीमे...