गोरखपुर, अप्रैल 29 -- गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता रामगढ़ताल थाना क्षेत्र के पथरा गांव में रहने वाले मनोज यादव से किराए पर डंपर लेने वालों ने धोखाधड़ी और मारपीट की। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित रिश्तेदार व उसके सहयोगी पर जालसाजी व मारपीट करने का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस को दी गई तहरीर में मनोज यादव ने लिखा है कि उनका डंपर दूर का रिश्तेदार मनोज चलाता था। 25 जनवरी 2025 को मनोज और उसके साथी रोहित पांडेय ने यह कहकर डंपर ले लिया कि वे मिलकर डंपर चलवाएंगे और इसके एवज में हर माह 50 हजार रुपये देंगे। साथ ही डंपर की किस्त 82,000 भी हर माह जमा करते रहेंगे। लेकिन तय समय पर न तो किस्त जमा की गई, न ही हर माह की रकम दी गई। जब मनोज यादव ने डंपर वापस मांगा तो आरोपितों ने न सिर्फ गाली-गलौज और मारपीट की, बल्कि जान से मारने की धमकी देकर डंपर को जबरन अ...