बाराबंकी, सितम्बर 12 -- कोठी। थाना क्षेत्र के हैदरगढ़ बाराबंकी मार्ग स्थित बुधनई चौराहा के समीप तेज रफ्तार डंपर के चालक द्वारा अचानक ब्रेक लगाने से पीछे चल रहा ई-रिक्शा उसी में घुस गया। जिसमें चालक व उसका साथी चोटिल हो गये। सूचना पर पुलिस ने जांच की है। कोठी थाना क्षेत्र के डेण्ढवां गांव निवासी ई-रिक्शा चालक मोहित कुमार पुत्र वीरेंद्र यादव अपने साथी चंदन पुत्र कुंज बिहारी निवासी सेमरावां थाना कोठी के साथ ई-रिक्शा से विपिन कुमार के दोना पत्तल लाकर कोठी चौराहा जा रहा था। तभी आगे चल रहा तेज रफ्तार डंपर चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिया। जिससे बेकाबू ऑटो पीछे घुस गया। जिसमे सवार दोनों लोग चोटिल हो गए। स्थानीय लोगों ने उपचार के लिए सीएचसी कोठी पहुंचाया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...