गंगापार, अगस्त 29 -- शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के भागदेव चौराहे पर गुरुवार की देर रात खड़े एक डंपर में अचानक आग लग गई। जब तक लोग आग पर काबू पाते, तब तक पूरा वाहन जलकर राख हो गया। आयुष गुप्ता निवासी चाकघाट की डंपर भागदेव चौराहे के पास खड़ा था। देर रात अचानक उसमें आग लग गई और देखते ही देखते आग ने पूरे वाहन को अपनी चपेट में ले लिया। इससे डंपर के सभी टायर और गाड़ी का अधिकांश हिस्सा पूरी तरह जल गया। गाड़ी चालक शेष्मान ने बताया कि उसने बीती रात डंपर को चौराहे के पास खड़ा किया था। कुछ देर बाद अचानक उसमें आग लग गई। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक गाड़ी पूरी तरह जल चुकी थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...