रामपुर, अगस्त 19 -- सोमवार की सुबह रहमतगंज गांव में सोमवार को रेत से भरा तेज रफ्तार डंपर बेकाबू होकर बिजली के पोल से टकराकर पलट गया। हादसे में डंपर की चपेट में आकर दो पोल क्षतिग्रस्त हो गए। जिससे रहमतगंज फीडर से जुड़े गांवों की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, डंपर पट्टीकलां की ओर से रेत भरकर आ रहा था। मोड़ पर चालक का नियंत्रण बिगड़ गया और डंपर सीधा बिजली के पोल से टकरा गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि डंपर पलट गया और दो पोल टूटकर गिर गए। गनीमत रही कि डंपर के चालक-परिचालक सुरक्षित बच गए। सूचना पर बिजली विभाग का स्टाफ मौके पर पहुंचा व क्षतिग्रस्त पोलों को हटाने का काम शुरू कराया। ग्रामीणों को दिनभर बिजली न मिलने से काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। पानी की सप्लाई और दैनिक कार्य प्रभावित हुए। बिजली विभाग के जेई मोहन सिंह र...