हल्द्वानी, नवम्बर 5 -- गरमपानी। भवाली-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग में सुयालबाड़ी के पास बुधवार सुबह डंपर और बाइक टक्कर हो गई। जिसमें बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें सीएचसी सुयालबाड़ी से अल्मोड़ा बेस अस्पताल और फिर एसटीएच हल्द्वानी रेफर किया गया है। जानकारी के अनुसार 23 वर्षीय कन्हैया कुमार पुत्र अशोक निवासी कानपुर देहात और 27 वर्षीय कमल सक्सेना पुत्र राजू सक्सेना निवासी खटीमा रुद्रपुर से सुबह बाइक से जागेश्वर धाम को निकले। भवाली-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग में सुयालबाड़ी के पास उनकी बाइक की डंपर से जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय मदन मोहन सुयाल की सूचना पर पहुंचे एसआई मनोज अधिकारी, कांस्टेबल आनंद राणा, विजय आगरी और पुलिस वालेंटियर अंकित सुयाल ने दोनों को सीएचसी सुयालबाड़ी भेजा। जहां प्राथमि...