प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 22 -- कुंडा, संवाददाता। नवरात्र में मां दुर्गा की आराधना के लिए पूजा सामग्री लेने बाजार गए अधेड़ पर डंपर पलटने से उसकी बालू से दबकर मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हथिगवां थाना क्षेत्र के बाकर अली का पुरवा बिसहिया गांव निवासी 58 वर्षीय हीरालाल शुक्ला पेट्रोल पंप पर काम करता था। सोमवार सुबह पूजा सामग्री खरीदने फूलमती बाजार गया था। बाजार में प्रयागराज-लखनऊ हाईवे पर सड़क किनारे डंपर में मोरंग लोड की जा रही थी। हीरालाल डंपर के पास ही बाइक पर खड़ा हो गया। तभी अचानक डंपर पलट गया। हीरालाल बाइक समेत बालू में दब गया। आसपास के लोग पहुंचे और बालू हटाकर उसे बाहर निकालकर सीएचसी भेजा। उसे सीएचसी से प्रयागराज ले जाते समय रास्ते में ही उसकी सांस थम गईं। घटना के बाद से मृतक की पत्नी हेमलता, बेटी ममता, पूजा, बे...