प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 7 -- लालगंज। इलाके के रामपुर बावली में पीएचसी पूरेजोधा के पास मेजा प्लांट प्रयागराज से कालाकांकर मार्ग के लिए डस्ट उतारते समय डंपर पलट गया। इसमें नैनी निवासी डंपर चालक रामअनुज पाल जख्मी हो गया। डंपर पलटते ही सामने का शीशा निकल गया और चालक बाहर निकल आया। आनन फानन में मौके पर मौजूद लोगों ने चालक को पीएचसी पूरेजोधा में भेजा। डंपर पलटने से पास में खड़ी एक मोपेड दब गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...