फरीदाबाद, नवम्बर 5 -- पलवल, संवाददाता। हथीन रोड पर रायपुर गांव के पास एक डंपर बेकाबू होकर पलट गया। रोड़ी से भरे इस डंपर के पलटने से चालक और परिचालक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे का कारण सड़क की जर्जर हालत बताई जा रही है। मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की, लेकिन अभी तक किसी के द्वारा कोई शिकायत नहीं दी गई जानकारी के अनुसार, हथीन उपमंडल के उटावड़ गांव के शकील मंगलवार को डंपर में रोड़ी भरकर हथीन से पलवल की ओर आ रहा था। जब उसका डंपर पलवल-हथीन रोड पर रायपुर गांव के निकट पहुंचा, तो सड़क में गहरे गड्ढे होने के कारण वह बेकाबू होकर पलट गया। हादसे में ड्राइवर शकील और उसी गांव का सहायक इफ्फार गंभीर रूप से घायल हो गए। डंपर पलटने के बाद राहगीरों ने तुरंत घायलों को बाहर निकाला और उपचार के लिए जिला नागरिक अस्पताल पलवल भिजवाया। जि...