मुरादाबाद, दिसम्बर 2 -- क्षेत्र में डंपर चालक ने स्कूटी सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में स्कूटी सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद युवक का अंतिम संस्कार कर दिया गया। क्षेत्र में एक होनहार युवक की मौत होने के बाद शोक छाया है। नगर के मोहल्ला पट्टीवाला निवासी अर्पित विश्नोई 29 पुत्र संजय कुमार अपनी स्कूटी पर सवार होकर शाम को ऊमरी चौराहे की ओर सड़क के बायीं ओर जा रहा था, जैसे ही रेलवे फाटक क्रास करके अमरोहा बस अड्डे से आगे जिम के सामने पहुंचा तो सामने से तेज रफ्तार से आ रहे डंपर के चालक ने लापरवाही से डंपर चलाते हुए अर्पित की स्कूटी में टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी स्कूटी भी क्षतिग्रस्त हो गई। घटना की सूचना गौ...