लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 19 -- कोतवाली सदर में डंफर की चपेट में आने से एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आनन फानन में बच्ची को अस्पताल भेजवाया और चालक को हिरासत में लेकर डंफर को भी कब्जे में ले लिया है। गुरुवार की सुबह महोबा से एक डंफर गिट्टी भरकर लखीमपुर के कस्बा महेवागंज आ रहा था। शहर के बाईपास के किनारे मिदानिया गढ़ी निवासी वरूण चौहान की 5 वर्षीय बच्ची अनुराधा सड़क पार करते समय डंफर की चपेट में आ गयी। और गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसा देख चालक डंफर लेकर भाग निकला। ग्रामीणों व परिजनों ने डंफर का पीछा कर महेवागंज पुलिस चौकी के सामने भाग रहे डंफर के चालक पर ईंट पत्थर बरसाना शुरू कर दिया। अपने को घिरता देख चालक जान बचाकर पुलिस चौकी में घुस गया। पुलिस ने समझा बुझाकर लोगों को शांत कराया। और चालक को हिरासत में लेकर बच्ची को...