बस्ती, दिसम्बर 2 -- सल्टौआ (बस्ती), हिन्दुस्तान टीम। जिले में डुमरियागंज-रुधौली मार्ग पर सोमवार की शाम करीब साढ़े पांच बजे सोनहा थानाक्षेत्र के बढ़या लाल सिंह गांव के करीब एक तेज रफ्तार डंफर ने आगे चल रहे बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया। बाइक समेत युवक ट्रेलर के पहिए के नीचे आ गया। हादसे में गंभीर रूप से घायल बाइक सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रेलर छोड़कर कर चालक मौके से भाग निकला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त की। परिजनों को हादसे की सूचना देने के साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। ट्रेलर को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान सिद्धार्थनगर जनपद के त्रिलोकपुर थानाक्षेत्र के देवरिया चमन गांव निवासी अश्वनी चतुर्वेदी (25) पुत्र स्व. अनिल चतुर्वेदी के...