रामपुर, अक्टूबर 10 -- स्वार रोड पर गुरुवार को अनियंत्रित डंपर ने बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत जबकि बाइक के पीछे बैठे साला और साली घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। मृतक युवक के शव को भी पुलिस पीएम के लिए अस्पताल ले गई। हादसे के बाद घर में कोहराम मचा हुआ है। हादसा अजीमनगर थाना क्षेत्र के स्वार रोड स्थित परचई चौराहे के पास गुरुवार दोपहर बाद हुआ। थाना क्षेत्र के इमरता गांव निवासी दीपचंद उम्र 25 वर्ष अपनी साली शिवानी अंजू और साले प्रिंस को छोड़ने अपनी ससुराल खौद जा रहा था। युवक जैसे ही परचई गांव के पास पहुंचा तो सामने से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद युवक दीपचंद की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पीछे बैठे साल और साली घायल हो गए। ...