सहारनपुर, फरवरी 24 -- बेहट। कलसिया- छुटमलपुर मार्ग पर एक अनियंत्रित डंपर ने बाईक को टक्कर मार दी, हादसे में बाईक सवार युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने डंपर को कब्जे में लेते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसा रविवार की देर रात गांव बूबका के निकट हुआ है। कोतवाली बेहट क्षेत्र के गांव टोली निवासी मौ सफी का 25 वर्षीय बेटा गुलशेर बाईक से संसारपुर की ओर से अपने गांव लौट रहा था। गांव बूबका के पास पहुंचते ही पीछे से आ रहे एक अनियंत्रित डंपर ने उसकी बाईक को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही युवक सड़क पर जा गिरा और उसकी मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर कोतवाली पुलिस घटना स्थल पर पहुंची तो हादसे का जिम्मेदार चालक डंपर को छोड़कर फरार हो चुका था। पुलिस ने डंपर को कब्जे में लेते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। हादसे से मृत...