हाथरस, जनवरी 16 -- सहपऊ। क्षेत्र के गांव मानिकपुर निवासी अजयपाल यादव ,कमल सिंह , डाक्टर लाखन सिंह के साथ अन्य ग्रामीणों ने संयुक्तरूप खंड विकास अधिकारी से लिखित शिकायत की है। शिकायत में उन्होंने कहा है कि उनके गांव में अशाेक चौधरी के मकान तक मनरेगा के तहत इण्टरलॉकिंग खंरजा कर निमार्ण हुआ था । करीब 20-25 दिन पहले गांव निवासी चन्द्रवीर ने अपने मकान के भर्त के लिए डंपरों से मिट्टी डलवाई थी। खंरजा में मिट्टी भरे डंपर पास होने से वह खंरजा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया । उस समय तो उक्त ने खंरजा की मरम्मत करने का आश्वासन दिया था लेकिन अब वह मना कर रहा है। शिकायत करने वालों में प्रवेशकुमार गोला, रामू गोला, दिनेशकुमार गोला ,राजेश कुमार गोला,मुकेश कुमार बीडीसी, रमेश मोटा, मुकेशकुमार गोला, डीजे वाले आदि ग्रामीण लोग साथ में थे। इधर बीडीओ बीपी लवानिय...