कौशाम्बी, मई 10 -- अजुहा मंडी में भोला चौराहा के समीप शुक्रवार को खड़े ट्रेलर में डंपर ने बैक करते समय टक्कर मार दिया। हादसे में ट्रेलर को भारी नुकसान हुआ। हादसा होते ही चौराहा में जाम की स्थिति बन गई। इससे लोग नाराज हो गए। इसी बीच डंपर चालक मौका पाते ही वहां से डंपर लेकर भाग निकला। ट्रेलर ने दरोगा से मामले की शिकायत की है। ट्रेलर का स्टेयरिंग पाइप टूटने की वजह से लोगों को दिक्कत हुई थी, लेकिन पुलिस ने किसी तरह ट्रेलर को हाईवे से हटवाया। इससे जाम नहीं लग सका।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...