महोबा, दिसम्बर 4 -- महोबा, संवाददाता। तेज गति से जा रहे डंपर ने चौकीदार को रौंद दिया। हादसे में चौकीदार की मौत हो गई। पीड़ित परिवार ने मामले की जांच करा कार्रवाई की मांग उठाई है। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरु कर दी है। कबरई थाना क्षेत्र के गंज गांव निवासी 50 वर्षीय पप्पू अलीपुरा में स्थित क्रशर प्लांट में चौकीदारी करता था। पप्पू के भाई मनमोहन ने बताया कि बुधवार की रात्रि को भाई क्रशर में चौकीदारी कर रहा था। क्रशर में मिट्टी फिलिंग का काम चल रहा था। क्रशर के बाहर भाई खड़ा था तभी डंपर ने भाई को टक्कर मार दी और मौके से रफूचक्कर हो गया। घायल को जिला अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने जांच करने के बाद मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया है। पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है जांच के आधार पर कार्रवाई ह...