प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 1 -- गड़वारा। अंतू थाना क्षेत्र के पूरे भैया धरमपुर निवासी 85 वर्षीय सत्य नारायण पांडेय सोमवार सुबह जगेसरगंज बाजार से साइकिल से घर लौट रहे थे। अंतू के शुकुलपुर चौराहे पर सड़क पार करते समय डंपर ने उन्हें टक्कर मार दी। डंपर से उनका पैर कुचल गया। हादसे में साइकिल भी क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस पहुंची और डंपर कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में ले लिया। घायल बुजुर्ग को मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। वहां से प्रयागराज रेफर कर दिया गया। एसओ आनंद पाल सिंह भदौरिया ने बताया कि बुजुर्ग के भतीजे की तहरीर पर वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...