मथुरा, नवम्बर 30 --  मथुरा-गोवर्धन रोड पर जमुनावता गांव के पास अर्टिगा कार में ट्रक ने टक्कर मार दी। घटना में कार में सवार 4 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। इसके बाद ट्रक पास स्थित दुकान में जा घुसा। लोगों की बढ़ती भीड़ को देखकर चालक मौके से फरार हो गया। लोगों ने घटना में घायल लोगों अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मथुरा-गोवर्धन बाईपास चौराहे पर मिट्टी खनन के डंपर ने मथुरा से गोवर्धन की ओर जा रही अर्टिगा गाड़ी में टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद डंपर सड़क किनारे दुकान में जा घुसा। इससे दुकान क्षतिग्रस्त हो गई। इधर घटना में कार में सवार सचिन पुत्र गया लाल, उपकार पुत्र शिवराम,जीतू पुत्र हरीबाबू कोशिक, ओमकार पुत्र राम भरोसे निवासीगढ़ पॉडल गोवर्धन घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल से रेफर किया गया है। इधर लोगों की बढ़ती भीड़ को देखते...