मुरादाबाद, सितम्बर 30 -- नगर के रतुपुरा चौराहा पर मंगलवार की सुबह तेज रफ्तार डंपर ने कार को टक्कर मार दी, जिससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में कार सवार दो लोग बाल- बाल बच गए। घटना को लेकर मौके पर हंगामा हो हुआ। जिससे हाईवे पर जाम लग गया। नगर के गंज बाजार निवासी अलीकार अपनी कार से उत्तराखंड के जसपुर से वापस लौटते हुए नगर के रतुपुरा चौराहा पर पहुंचे, तो रतुपुरा की दिशा से तेज रफ्तार आ रहे डंपर ने अलीकार की कार को जबरदस्त टक्कर मार दी। कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हाईवे पर हंगामा होने से जाम लग गया। भीड़ में शामिल लोगों का कहना था कि नो एंट्री के बावजूद धड़ल्ले से डंपर सड़कों पर दौड़ते हैं और डंपर से कुचलकर कई लोगों की मौत हो जाने के बावजूद पुलिस डंपरों के संचालन पर रोक नहीं लगा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...