शाहजहांपुर, अप्रैल 6 -- खुटार, संवाददाता। प्रांत हरियाणा के जिला करनाल के गांव निशान निवासी प्रदीप कुमार शनिवार सुबह करीब साढ़े छह बजे अपने साथी कस्बा गोदर निवासी भगवान दास और जिला बरेली निवासी जसवीर सिंह के साथ कार से बहराइच जा रहे थे। लौहगांपुर जंगल में डंपर ने उनकी कार में टक्कर मार दी। दुर्घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया। सड़क हादसे में तीनों लोग घायल हो गए। लोगों की सूचना पर एंबुलेंस से घायलों को खुटार के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टर ने उपचार करने के बाद घायलों को छुट्टी दे दी। उधर, उत्तराखंड के जनपद रुद्रपुर के सितारगंज के गांव बसेनी निवासी सुखवीर सिंह शनिवार को अपनी पत्नी बिंद्रा कौर के साथ बाइक से खुटार की ओर आ रहे थे। लौहंगापुर जंगल में अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी और घायल हो गए। एंबुलेंस से ...