बिजनौर, नवम्बर 13 -- नजीबाबाद। खनन सामग्री के डंपर की चपेट में आकर ई-रिक्शा पलट गई जिसमें कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर के बाद डंपर भी एक खेत में पलट गया। डंपर चालक भी चोटिल हुआ है। घायलो को अस्पताल में भर्ती कराया गया। गुरुवार को मोटा महादेव भागुवाला बाईपास मार्ग पर ग्राम मोहनपुर शिव मंदिर के निकट गैडीखाता से खनन सामग्री लेकर आ रहे डंपर ने एक ई-रिक्शा में टक्कर मार दी। दुर्घटना में ई रिक्शा में सवार महिला व बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गये। मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। मौके पर पहुंची मंडावली पुलिस व लोगों ने घायलों को निजि अस्पताल में भर्ती कराया। एक महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है। प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार डंपर तेज गति से आ रहा था अचानक ई-रिक्शा ने सड़क पार करने का प्रयास किया तभी हादसा हुआ। टक्कर के बाद डंपर भी पास के खेत ...