विकासनगर, नवम्बर 10 -- विकासनगर क्षेत्र में जुड्डो के पास रविवार रात को एक डंपर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में डंपर चालक की मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचायतनामा और पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। चौकी इंचार्ज डाकपत्थर संदीप पंवार ने बताया कि सूचना मिली कि जुड्डो के पास एक डंपर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। सूचना पर वह मौके पर पहुंचे तो डंपर सड़क किनारे पैराफिट पर तिरछा रुका हुआ था। डंपर के पास ही चालक मृत अवस्था में पड़ा हुआ था। उसके सिर पर काफी चोटें आई हुई थी। शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा और पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। मृतक की पहचान सुंदर पुत्र लाल बहादुर, निवासी पुल नंबर एक विकासनगर के रूप में हुई। चौकी इंचार्ज संदीप पंवार ने बताया जानकारी करने पर पता चला कि डंपर सेलाकुई से टिहरी तारकोल लेकर गय...