गाज़ियाबाद, जून 24 -- गाजियाबाद। मसूरी निवासी नौशाद का कहना है कि 15 जून की शाम को वह गाड़ी चलाकर नाहल गांव जा रहे थे। नहर के पास पहुंचने पर एक डंपर के चालक ने उन्हें डंडा मारा, जिससे उन्हें काफी चोट आई। विरोध करने पर आरोपी चालक ने उनके साथ गाली-गलौज की तथा जान से मारने की धमकी दी। नौशाद के मुताबिक अपना उपचार कराने के चलते वह शिकायत नहीं दे पाए। घटना के संबंध में पीड़ित ने 23 जून को मसूरी थाने में शिकायत देकर कार्रवाई की गुहार लगाई। एसीपी मसूरी लिपि नगायच का कहना है कि शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। डंपर के नंबर के आधार पर आरोपी चालक को ट्रेस करने का प्रयास किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...